भारतीय मिडियोले यसरी गरे नेपाली क्रिकेटरको प्रशंसा, जसले एकै खेलमा १० विकेट झारे

काठमाडौं, १८ मंसिर । भारतले नेपालमा नाकाबन्दी लगाएर दुःख दिइरहेका बेला भारतीय मिडियाहरुले भने नेपाली क्रिकेटरको खुलेरै प्रशंसा गरेका छन् ।
नेपाली क्रिकेटर मेहबुब आलम डीसेम्बर ३ २००८ मा आफ्नो सबै रेकर्ड तोड्दै गिनीज़ बुक अफ वर्ल्ड रेकर्डमा आफ्नो नाम लेखाएका थिए । सोही दनलाई याद गर्दै भारतीय मिडियाले प्रशंसा गरेका हुन् । डीसेम्बर ३ विहीबारकै दिन महबूबले आईसीसीको आधिकारिक वनडे मैचमा सबै १० विकेट झार्ने पहिलो खेलाडी बनेका थिए ।
हेर्नुस् भारतीय मिडियाले कसरी प्रशंसा गरे नेपाली क्रिकेटर आलमको :
महबूब आलम के नाम दर्ज है वनडे क्रिकेट के सभी 10 विकेट (एबीपी न्यूज)
नई दिल्लीः जहां एक तरफ पूरा भारत आज वीरेन्द्र सहवाग को याद कर रहा है तो दूसरी तरफ पड़ोसी देश नेपाल में आज महबूब आलम को याद कर रहा है. महबूब ने आज ही के दिन 2008 में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. महबूब आज ही के दिन आईसीसी के आधिकारिक वनडे मैच में सभी 10 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन थे.
मोजाम्बिक के खिलाफ खेले गए मैच में नेपाल ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 283 रन बनाए थे. नेपाल के कप्तान बोर्ड पर और ज्यादा रन चाहते थे लेकिन वो इसे हासिल नहीं कर पाए. किसी को ये अंदाजा नहीं था कि महबूब इस मैच में ऐसी गेंदबाजी करेंगे कि विरोधी टीम मात्र 19 रन पर सिमट जाएगी.
 पहले ओवर में तो मोजाम्बिक ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डीविजन 5 के इस मैच में जब महबूब गेंदबाजी करने आए तो कोई बल्लेबाज उनके आगे नहीं टिक पाया. एक के बाद एक सभी विकेट महबूब की रफ्तार के आगे नतमस्तक होकर विकेट देते रहे और अंत में पूरी टीम 19 रन पर पवेलियन लौट गई.
 आईसीसी के क्रिकेट इतिहास में ये दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर था. महबूब ने इस मैच में 7.5 ओवर में 12 रन देकर 10 विकेट लिए थे. बु
dainiknepal
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget